चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल मे लगे बाल मेले मे सबने उठाया लुफ्त
लालगंज प्रतापगढ़। गुरूवार को बाल मेले के साथ चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल लालगंज के चार दिनी खेल महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। अंतिम दिन स्कूली बच्चों द्वारा लगाये गये मेले का छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिवावकों ने भी खूब आंनद उठाया। नन्हें नन्हें हाथों द्वारा मेले मे चुटाहिया जलेबी से लेकर चाउमीन, चाट, मोमोस, भेलपुरी, पानी बताशा खूब खाये व खरीदे गये। इण्टर फाइनल के छात्रों द्वारा हवाई झूला जलेबी फ्रूट चाट के स्टाल पर बच्चों की जमकर भीड़ रही।
वहीं बच्चों ने जादू तथा निशानेबाजी का भी खूब मजा लिया। मेले का समापन प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र ने करते हुये कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद व विविध कार्यक्रमों के जरिये बच्चों के सर्वांगीण विकास विद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता है। इसके पूर्व खेल महोत्सव के तीसरे दिन बाल उछाल बोरी मे डाल जूनियर वर्ग के प्रतियोगिता मे शालिनी शर्मा व अनुकल्प मिश्र विजयी रहे, जूनियर कबडडी मे किशन मिश्र की टीम ने जीत हासिल की, रूमाल झपटटा सीनियर बालक वर्ग मे आशीष सरोज की टीम विजेता बनी तो खो खो सीनियर बालक वर्ग मे उत्तम शुक्ला की टीम ने जीत का सेहरा अपने सर बांधा। रस्साकसी जूनियर बालिका व रूमाल झपटटा जूनिवर बालिका वर्ग मे शालिनी शर्मा की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया।
नदिया के पार प्रतियोगिता मे आसिफ रंगरेज व बाल उछाल बोरी मे डाल सीनियर बालक वर्ग मे काजल कौशल तथा मृत्युंजय शुक्ला की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। मैच रेफरी की भूमिका मे जनक शुक्ला व राकेश वर्मा, अंकित शुक्ला, अनूप मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी तथा उदघोषक के रूप मे भारत भूषण ओझा तथा राजेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही। इस दौरान सरिता पाण्डेय, शालिनी पाण्डेय, नीतू शर्मा, मिनी शर्मा, प्रतिभा द्विवेदी, तुलिका मिश्रा, अनीलू कपूर की भूमिका भी खासी अहम रही। चार दिनी खेल महोत्सव को लेकर छात्र छात्राओं मे खासा उत्साह देखा गया तथा भाग ले रहे प्रतिभागियों के अभिवावक भी हौसला आफजाई करते नजर आये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ