प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे है वाहन चालक।कोई सांकेतिक निसान ना होने से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाये।
रमेश कुमार मिश्र/बेदप्रकाश मिश्र
तरबगंज गोण्डा।
गोण्डा जिले की तरबगंज तहसील अवैध कार्यो के लिए वैसे ही चर्चा मे हमेशा बनी रहती है।अगर उसमे सड़क दुर्घटनाओ को जोड़ दिया जाय तो "सोने मे सोहागा" का काम करती है।क्योकि तरबगंज तहसील के सारे अधिकारी/कर्मचारी पुलिस कर्मी अवैध वसूली मे मस्त रहते है।इसी अवैध वसूली का शिकार होगयी सड़क जहाँ आये दिन होरही सड़क दुर्घटनाओ से सहम उठे कस्बाबासी।
जी हाँ हम बात कर रहे है कर्नैलगंज टू नबाबगंज बनी सड़क हाईवे मार्ग की जहाँ किसी भी बाजार अन्धे मोड़ ग्रामीण क्षेत्र के सामने कोई भी सांकेतिक निशान/ब्रेकर नही लगाये गये जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाओ मे जबरदस्त इजाफा होरहा है।लोग असमय काल के गाल मे समा रहे है और प्रशासन आँख मूदे बैठा हुआ है।सबसे बड़ी परेशानी तरबगंज तहसील के दुर्जनपुर घाट मोड़ पर है।जहाँ रानीपुर स्कूल के बगल सड़क पर तीब्र मोड़ और बन्धे से जुड़े होने से लगभग 40फिट गहरे गड्ढे बने हुए है जिससे दुर्घटना होने पर लोग असमय काल के गाल मे समा जाते है।और दुर्जनपुर बाजार जाने से लोग डरते है और अपने बच्चो से कहते है बेटा दुर्जनपुर बाजार आराम से देखते हुए और हनुमान चालिसा पढते हूए जाना।क्योकि जिले का अतिसंवेदनशील हाईवे राजमार्ग तरबगंज नवाबगंज है जहाँ मध्य में दुर्जनपुर घाट बाजार है। जहाँ दो थाने की सीमा होने से सड़क दुर्घटना में हीलाहवाली होने से घायल लोगो की मृत्यु हो हो जाती है।वही दूर दराज से आने वाले वाहनों एवं यात्रियों को उक्त अस्थाई मार्ग मोड की जानकारी ना होने वा प्रशासनिक उदासीनता क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो का शिकार हुई राजमार्ग पर कोई वैरियर, ब्रेकर सावधानियां बोर्ड वा ड्रम ना होने से आए दिन 20 --25 फीट बंधे के निचे खाई में वाहन पलटे हुए मिलते हैं।दर्जनों बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं बड़े वाहनों का पलट जाना आम बात हो गई है जिसका जिम्मेदार आज तक कोई नहीं दिख रहा है।
जिले का दुर्जनपुर घाट कस्बा एक ऐसा है। जहां पर 1990 में पुल निर्माण कराया गया जहाँ सरकार द्वारा वैकल्पिक आ स्थायी सड़क मार्ग की व्यवस्था करायी गयी थी। जिसमें तीन अंधे मोड़ आज भी विद्यमान है । वर्तमान समय में उक्त आ स्थाई वैकल्पिक मार्ग को स्थायी बना दिया गया है। तरबगंज से नवाबगंज जाने वाले हाईवे मार्ग को दाहिने तरफ तीब्र मोड़ दिया गया जो बंधा मार्ग करनैलगंज को जाती है 200 मी०दुरी पर एक और पुनः बाये अंधा मोड़ दिया गया जो पुल होते हुये नीचे 50 मी पर पुनः दाहीने तरफ मोड़ दिया गया जो वाहन पुल पार करके बाजार होते मुख्य मार्ग पर पहुंचती है।
घटना क्रम में वही मंगलवार को तीव्र मोड़ होने के कारण कार से घर जा रहे सुरेश सोनी निवासी वजीरगंज की दर्दनाक घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई वही साथ में अंकुर ,कौशल , नितेश को गंभीर अवस्था में फैजाबाद तथा ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया
बीते दिनों स्थानीय निवासी सुरेश गुप्ता उर्फ़ लल्लू निवासी दुर्जनपुर घाट की ट्रक हादसा में मृत्यु हो गई थी जिसके परिवार आज भी बदहोश अवस्था में हैं।
वही सड़क दुर्घटना क्रम में सलमान खान एवं श्याम जी निवासी गेडसर तथा दो महिलाएं समेत सड़क हादसे के शिकार हुये जिस में सलमान खान को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया था।
उक्त मोड पर ग्राम सभा धौराहराघाट निवासी काशीराम व अजय बाइक और ट्रक दुर्घटना में बाइक चूर हो गई तथा दोनों को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय भेजा गया।
तो वहीं आज सुबह नंदकिशोर की 8 वर्षीय बेटी चांदनी को एक अज्ञात वाहन द्वाराअपने आगोश में ले लिया जिसे गंभीर चोटे आई जिसको स्थानीये चिकित्सालय ले जाया गया।जहाँ हालात गम्भीर देखते हुए बच्ची को जिला चिकित्सालय गोंडा भेजा गया।
वीडियो
एक महीना पूर्ब फैजाबाद से आलू लदा ट्रक ठीक कार हादसे वाले स्थान पर पलट गई थी जो कर्नलगंज के लिए जा रही थी जिस पर खलासी व ड्राइवर बाल बाल बच गए थे। मोड़ दुर्घटना के बारे में उक्त जानकारी देते हुये स्थानीय झिंनू पांडे, ननकऊ पांडे ,बाबू गुप्ता, राधेश्याम, अजय विश्वकर्मा, राधेश्याम उपाध्याय, जहीर अली, माज़िद, मुंशी, तथा अन्य दुकानदारो द्वारा बताया गया कि इस खतरनाक मोड़ के चलते अब तक सैकड़ो जाने जाचुकी है।जिसमें अलग अलग एक डी सी एम् तथा ट्रक हादसे में दो लोगो की मौत हो चुकी है तथा सड़क हादसे में घायलों की संख्या हजारो मे पहुँच चुकी है।
सड़क हादसा स्थल रानीपुर पहाड़ी के डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मंजू शुक्ला वा प्रतिनिधि बिस्वजीत शुक्ला ने माँग की है कि सड़क मोड़ की पटरी बनाया जाय तथा सड़कमोड़ को चौडा करा कर बैरीकेटिग कराकर अस्थायी सडक को स्थायी बनाया जाए जिससे हर महीने छे से सात तक हो रहे सड़क दुर्घटना पर काबू पाया जा सके।
और तो और दुर्घटना स्थल पर शाम छे बजे के बाद चोर उच्चके भी सक्रीये हो गये है।और साईकिल सवार को अपना निशाना बनाते है।जिसका जीता जागता उदाहरण है की बाबादीन पुत्र घिर्राऊ निवासी गौहानी के मजरा बैरागी पुरवा दुर्जनपुर से दुकान बन्द कर लगभग शाम सात बजे के करीब घर आरहे थे।कि राष्ते मे दुर्घटना स्थल पर पहले से घात लगाकर बैठे मोटरसाईकिल सवार ने रोक कर जबरन जेब मे रखे 22हजार रूपये वा आठ हजार की मोवाईल छीनकर तरबगंज की तरफ फरार हो गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ