अमरजीत सिंह
सड़क पर पड़े बड़े बड़े रोड़ो से दर्जनों राहगीर गिर कर प्रतिदिन होते है घायल
फैजाबाद:विकास खण्ड मवई के अन्तर्गत सिपहिया कोटवा के बीच जब झन्ना नाला का पुल बना तो क्षेत्र वासियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा क्षेत्र वासियों को लगा कि अब ब्लाक,थाना, अस्पताल तथा मवई की बाजार जाने में आसानी हो जायेगी लेकिन उनकी खुशी अब काफूर होती जा रही है कोटवा से सिपहिया तक सड़क न बनने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है करीब दो किमी0 सड़क पर बड़े बड़े पत्थर के रोड़े पड़े है इन खतरनाक रोड़ो पर साइकिल ,मोटर साइकिल तथा पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है ऐसा नहीं है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी या फिर सत्ता रूढ़ दल के नेता इस समस्या से अंजान हों जानते सभी है लेकिन लापरवाही के चलते सड़क का निर्माण अधर में पड़ा है इन अधिकारियों तथा नेताओं की लापरवाही के चलते खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है रोड पर पड़े बड़े बड़े आड़े तिरछे पत्थर से राहगीर गिर कर घायल हो रहे है सायकिल तथा मोटरसाइकिल जब इन नुकीले पत्थरों पर चलाते है उनकी मोटरसाइकिल पंचर हो जाती है तो राहगीर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को खूब कोसते हैं सड़क निर्माण न होने से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है क्षेत्र के जगप्रसाद यादव ,चंद्रकुमार, कौशल, दिनेश तिवारी,राम कृष्ण शुक्ला, गया प्रसाद,अशोक कुमार आदि ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद तथा विधायक से कोटवा से सिपहिया तक मार्ग का अविलम्ब निर्माण कराने की मांग की है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ