सुल्तानपुर। सुल्तानपुर सीट पर सपा के पूर्व विधायक रहे अनूप संडा की पत्नी अमिता सेठ को हराने के लिए ही वे नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उत्तर रही हूँ।पार्टी की घोषित प्रत्याशी राखी त्रिपाठी का टिकट अनूप जी की वजह से होल्ड किया गया है।जो पति के 10 वर्ष विधायक रहते हुए किसी भी कार्यक्रम में न दिखी हो ,केवल बाल काटने का ही कार्य करती हो ऐसी महिला का विरोध करना वे अपना फर्ज समझती हैं।सुल्तानपुर।कभी सदर वर्तमान में सुल्तानपुर सीट पर सपा के पूर्व विधायक रहे अनूप संडा की पत्नी अमिता सेठ को हराने के लिए ही वे नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उत्तर रही हूँ।पार्टी की घोषित प्रत्याशी राखी त्रिपाठी का टिकट अनूप जी की वजह से होल्ड किया गया है।जो पति के 10 वर्ष विधायक रहते हुए किसी भी कार्यक्रम में न दिखी हो ,केवल बाल काटने का ही कार्य करती हो ऐसी महिला का विरोध करना वे अपना फर्ज समझती हैं।उक्त बातें नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व बिधायक अनूप संडा की महिला मित्र के रूप में मसहूर समरीन खान ने कही।उन्होंने कहा की सपा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद की घोषित प्रत्याशी राखी त्रिपाठी का टिकट अनूप जी ने अपनी पत्नी अमित सेठ को दिलवाने के लिए होल्ड करवाया है।जो व्यक्ति खुद ही विधायकी का चुनाव हार गया हो वो अपने परिवारीजनों को आगे बढ़ाना चाहता है,इसलिए हमें चुनाव मैदान में उतरना पड़ रहा है।वे समाजवादी पार्टी की प्रबल समर्थक हैं,इसीलिए चाहती हैं की स्वच्छ छवि की राखी त्रिपाठी को ही टिकट मिले।यदि पार्टी इन्हें टिकट न देकर अमिता सेठ को टिकट देगी तो मजबूरन उन्हें हराने के लिए चुनाव मैदान में उत्तर कर अमिता सेठ की जमानत जब्त करवाना पड़ेगा।
प्रेसवार्ता करती समरीन खान
उक्त बातें नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व बिधायक अनूप संडा की महिला मित्र के रूप में मसहूर समरीन खान ने कही।उन्होंने कहा की सपा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद की घोषित प्रत्याशी राखी त्रिपाठी का टिकट अनूप जी ने अपनी पत्नी अमित सेठ को दिलवाने के लिए होल्ड करवाया है।जो व्यक्ति खुद ही विधायकी का चुनाव हार गया हो वो अपने परिवारीजनों को आगे बढ़ाना चाहता है,इसलिए हमें चुनाव मैदान में उतरना पड़ रहा है।वे समाजवादी पार्टी की प्रबल समर्थक हैं,इसीलिए चाहती हैं की स्वच्छ छवि की राखी त्रिपाठी को ही टिकट मिले।यदि पार्टी इन्हें टिकट न देकर अमिता सेठ को टिकट देगी तो मजबूरन उन्हें हराने के लिए चुनाव मैदान में उत्तर कर अमिता सेठ की जमानत जब्त करवाना पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ