सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी l कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत कुष्ठ रोग के प्रचार-प्रसार एवं लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार हेतु एनजीओ के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी एक वैन एवं दो ई-रिक्शा को शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्टेªट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन 03 दिन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार करेगा। इस अवसर पर कुष्ठ रोग विभाग के चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत जनपद में 06 नवम्बर से 19 नवम्बर तक आशा एवं मेन वर्कर के द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जांच की करेंगी। इस कुष्ठ रोग खोज अभियान के बारे मंे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वैन तथा ई-रिक्शा के द्वारा तीन दिन प्रचार प्रसार किया जायेगा, जिससे कि लोग कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक हों तथा रोगी की पहचान की जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 दीपेन्द्र मालवीय, मुख्य जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ0 जेपी साहू, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाॅ0 कादिर हुसैन हाशमी, डा0 एन0एच0 आजाद अमीर बानों हास्पिटल पूरामुफ्ती, टीएन द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ