राकेश गिरी
बस्ती। समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहम्मद अकरम की पत्नी मोहसिना खातून ने बेहद सादगी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन दाखिल किया। नामाकंन दाखिल करने के बाद समर्थकों को सम्बोधित करते हुये मोहसिना खातून ने कहा कि बस्ती नगरपालिका में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। महिलाओं के लिये यूरिनल, फुटपाथों पर अतिक्रमण, जलनिकासी, कूड़ा प्रबंधन और छुट्टा पशु नगरपालिका क्षेत्र की प्रमुख समस्यायें हैं। पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में इन समस्याओं पर बिलकुल ही ध्यान नही दिया गया। भेदभाव रहित विकास, भाईचारा और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ चुनाव मैदान में हूं। जनता ने भरोसा किया तो नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका का दर्जा दिलाऊंगी और पारदर्शी प्रशासन के जरिये वास्तविक विकास को धरातल पर उतारकर दिखाऊगी।
मोहम्मद अकरम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राजनीति में सक्रिय योगदान के कई वर्ष हो गये। नगरपालिका परिषद के लिये टिकट वितरण के समय कार्यकर्ताओं की अनदेखी से भावानायें आहत हुईं हैं। विवश होकर निर्दल नामांकन करना पड़ा। उन्होने यह भी कहा कि सपा हो या भाजपा सभी कार्यकर्ताओं की निष्ठा को दरकिनार कर टिकट दे रहे हैं। निःसंदेह यह दूषित मानसिकता राजनीति को सही दिशा में नही ले जा सकती। नामाकंन के समय मोहसिना खातून के साथ परवीन बानो, म़फर मेहदी, नकी हैदर, मो. असलम, प्रेमचंद, सुरेश भारती, अब्दुल रशीद, राजन चौधरी, इबरार अहमद, मो. इरशाद आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ