लालगंज प्रतापगढ़।लालगंज कस्बा स्थित रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज के सभागार मे गुरूवार को महर्षि बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनायी गयी। डा0 बीआर अम्बेडकर फाउन्डेशन के निर्देशन मे सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्थान अमेठी द्वारा हुये कार्यक्रम मे महर्षि बाल्मीकि के जीवन वृत्त पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता मे इण्टरमीडिएट के आधा दर्जन से अधिक मेधावियों को सफलता पर प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक हासिल होने पर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने महर्षि के चित्र पर माल्यार्पण एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। समारोह को संबोधित करते हुये तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन को अंधकार से प्रकाशवान व्यक्तित्व के निर्माण का प्रेरणास्पद व्यक्तित्व ठहराया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने महर्षि के जीवन संघर्षो मे साधुता के गुण को लोक कल्याण का मार्ग प्रदर्शन करार दिया।
अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल ने बाल्मीकि को युवा पीढ़ी के लिये कर्म आधारित सफलता की प्रेरणा ठहराया। कार्यक्रम मे विद्यालय की छात्रा सविता यादव, काजल मिश्रा, शलिनी पाण्डेय, सुनीता शर्मा, अंजली विश्वकर्मा तथा तिलकराज गौतम व शिवकुमार रजक को निबन्ध प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागी के रूप मे पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार संजय पाण्डेय ने समारोह का संचालन किया। इस मौके पर बाबा नरेन्द्र ओझा, यमुना प्रसाद मिश्र, चंद्रशेखर तिवारी, विनय शुक्ल, बीएन सिंह, जर्नादन राय, सुरेन्द्र विमल, व विजय त्रिपाठी आदि ने भी महर्षि के जीवन वृत्त पर सारगर्भित प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ