Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:मंत्री सत्यदेव पचैरी ने बाढग्रस्त क्षेत्रो का किया भ्रमण

राकेश गिरी 
बस्ती।  उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा विभाग के मंत्री सत्यदेव पचैरी द्वारा जनपद में बाढग्रस्त कल्याणपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा राहत सामाग्री आदि की जानकारी दी गयी। भम्रण के संबंध में राजस्व, पशुपालन, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री द्वारा आयुक्त सभागार में बाढ राहत कार्यो की गहन समीक्षा भी किए। इस बैठक में सर्वप्रथम आयुक्त  दिनेश कुमार ंिसह द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया तथा कहा गया कि हमारे मण्डल के तीनों जनपदों मे बाढ राहत के कार्य जनप्रतिनिधि आदि के समन्वय से बेहतर किए गये है तथा राजस्व, चिकित्सा एवं पशुपालन आदि विभागों द्वारा प्राथमिक/उप प्राथमिक जगहों पर भी व्यवस्था की गयी तथा 09 बाढ चैकियों पर दो-देा मण्डलीय अधिकारी भी तैनात किए गये। 
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह द्वारा जनपद में कराये गये राहत कार्यो के संबध्ंा में जानकारी दी गयी, जिसमंे कहा गया कि तहसील सदर एवं हर्रैया के लगभग 64 ग्राम प्रभावित थें, जिसमें रहने वाले 2600 परिवार को जनप्रतिनिधियों के समन्वय से समयबद्ध ढंग से राहत सामाग्री वितरित की गयी है तथा पानी पूर्ण रूप से नीचे उतर जाने पर फसलों की क्षति का आगणन कर उसकी भी कार्यवाही की जायेंगी। बाढ राहत कार्यो केलिए जिला स्तर के अलावा तहसीलों में भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये है। स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग द्वारा भी दवाईयों एंव साफ सफाई की आवश्यक कार्य किए गये है तथा नियमित रूप से बाढ के लिए स्थापित चैकियों को सक्रिय रहने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दवा आदि की व्यवस्था किया गया है। अन्त में मंत्री द्वारा कहा गया कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन बेहतर समन्वय से कार्य किया गया है तथा मेरे द्वारा भी भ्रमण कर कार्य को देखा गया यह ठीक है। परन्तु हमें सजग और सर्तक रहना चाहिए। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री जी स्वयं सम्वेदनशील है। इसमें गाॅव में साफ सफाई, फागिंग के अलावा पशुओं का टीकाकरण और अन्य वीमारियों का बाढ के बाद आने वाली  अन्य समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। बाढ के स्थायी रोक हेतु कार्य योजना बनाने पर भी जोर दिया। मंत्री द्वारा खादी ग्रामोद्योग के कार्यो को रोजगार परक और बनाने एंव समूह में उद्योग लगाने की आवश्यकता पर कार्य करने को कहा तथा इस क्षेत्र के शिरका एंव मुरब्बा के लिए भी व्यवसायिक कार्यो को बढाने औश्र औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई करने तथा लोगो को इससे और जोड़ने के निर्देश दिये गये। इस बैठक में विधायक दयाराम चैधरी, जिलाअध्यक्ष भाजपा  पवन कसौधन, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, परगनाधिकारीगण, बाढ खण्ड एवं चिकित्सा विभगा के अधिकारियों, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे