राकेश गिरी
बस्ती। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एंव उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 में उद्योग/सेवा क्षेत्र की ईकाईयों की स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आनलाइन आावेदन पत्र आमंत्रित किए गये है, जिसकी अन्तिम तिथि 01 सितम्बर 2017 है। प्राप्त आवेदन पत्रांे के आधार पर अन्तिम रूप से चयन हेतु साक्षात्कार दिनाॅक 04 सितम्बर 2017 को अपर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मंे प्रातः 11.00 बजे कार्यालय अपर जिलाधिकारी के कक्ष में आयोजित किया जाना है। उपेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से बेव साइट पर आनलाइन आवेदन करने की अपील की है। आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का दो नवीनतम फोटो, शैक्षिक/तकनीकि योग्यता/ईडीपी/कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र, संबंधित उद्योग/सेवा की परियोजना रिपोर्ट एवं संस्था के संदर्भ में पंजीकरण प्रमाण पत्र/बायलाज की कापी संलग्न करना अनिवार्य है। उक्त योजना के तहत ऋण की अधिकतम सीमा उद्योग हेतु रू0 25 लाख एवं सेवा हेतु रू0 10 लाख निर्धारित है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ