Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशांबी:विधायक की सूचना पर डीएम ने की छापामारी



सतेन्द्र खरे 
कौशांबी : ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर फुंकने बाद लोग उनको बदलवाने के लिए मारामारी कर रहे। इसका लाभ बिजली विभाग के कर्मचारी उठा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा डीएम ने छापामारी कर सोमवार की रात किया। चायल विधायक की सूचना पर हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 
    बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। यह मामला किसी से छिपा नहीं है। ताजा मामला मूरतगंज ब्लाक के सुकुलपुर गांव का है। गांव के लाइन मैन संतोष कुमार ने एक 63 केवीए का एक ट्रांसफार्मर गांव के केसन पासी के घर छिपा कर रखा था। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी चायल विधायक संजय गुप्ता को दी। विधायक की सूचना पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा कोखराज पुलिस को साथ लेकर रात करीब 11 बजे गांव पहुंचे। केसन के घर छापामारी कर वहां से ट्रांसफार्मर बरामद कर दिया। छापामारी के दौरान केसन के घर के अंदर रखे ईंधन के नीचे से डीएम ने ट्रांसफार्मर बरामद कर लिया। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने लाइन मैन संतोष के खिलाफ बिजली विभाग की संपत्ति चोरी करने व उसको बरामद करने का मामला दर्ज कर लिया। 

जांच के दायरे में आए बिजली विभाग के कर्मचारी 
 लाइन मैन के पास ट्रांसफार्मर कहा से आया। इसके पीछे किसी ने किसी विभागीय कर्मचारी का हाथ है। उनकी भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच करेंगी। कोखराज थानाध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में लाइन मैन के साथ ही विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे