खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय कूरेभार में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक सदर सीताराम वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक श्री वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी ने सूचना विभाग द्वारा आयोजित दो चित्र प्रदर्शनियों पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा ‘100 दिन विस्वास के‘ से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक तथा सी.डी.ओ. ने स्वास्थ्य विभाग के प्रदर्शनी स्टाल पर शुगर की जांच भी करायी। इस अवसर पर आयोजित बाल विकास, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पशुपालन, ग्राम्य विकास, स्वच्छता लघु सिचाई आदि विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया गया।
समारोह में विधायक तथा सी.डी.ओ. ने दीपप्रज्जवलित कर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन करते हुये विधायक श्री सीताराम वर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का सपना था कि विकास अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति से शुरू किया जाना चाहिये। पंडित जी का प्रारम्भिक जीवन काफी कठिनाईयों में बीता, लेकिन वे अपने सिद्धांत से विचलित नहीं हुये। पंडित जी के अन्त्योदय के सन्देश को सार्थक रूप प्रदान करने हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गां के कल्याण के लिये योजनायें संचालित की है। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। उन्होंने सभी का आवाहन् किया कि वे इस अन्त्योदय मेले एवं प्रदर्शनी का लाभ उठायें। इस अवसर पर उन्होंने ब्लाक पर कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आवाहन् किया कि वे सरकारी सेवा में रहते हुये सामाजिक उत्थान के कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने किया
समारोह की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने पंडित जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्तमान सरकार पंडित जी के आदर्शों का अनुकरण कर प्रदेश के समग्र विकास की दिशा में अग्रसर है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी ने सबका साथ सबका विकास दृष्टिकोण अपनाते हुये योजनायें संचालित की है। उत्तर प्रदेश को अक्टूबर 2018 तक ओ.डी.एफ. बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। सरकार की नीति है कि 2022 तक ऐसा कोई गरीब व्यक्ति न हो जिसकी आय में दोगुना वृद्धि न हो सके और सभी का अपना मकान न हो। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार ने किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण मोचन किया है। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आवाहन् कि वे सरकार द्वारा गरीबों के लिये संचालित योजनाओं में बढ़ चढ कर हिस्सा लें तथा बिना भेदभाव के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलायें।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने विधायक सदर तथा मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी का स्वागत करते हुये अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ