अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली नगर पालिका रुदौली के काशीपुर वार्ड में गुरुवार को चौपाल का आयोजन पालिका की ओर से किया गया।चौपाल में ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी बताया की बिधायक राम चंद्र यादव के निर्देश पर प्रत्येक वार्ड में चोपाल का का कार्यकर्म आयोजित किया जा रहा है।बताया की अपने वार्ड में ही अपने हताक्षर से अपनी शिकायत दर्ज कराने का अभियान चलाया जा रहा है।चोपाल में भारत स्वक्चता मिशन के तहत शौचालय बिहीन परिवार के 32 आबेदनो का निशुल्क आबेदन कराया गया। । 37 शिकायते व् सुझाव आम जनता की और से सफाई स्वछता और निर्माण कार्यो के आये। बताया की काफी शिकायते पात्रो के राशन कार्ड न बनाये जाने की आई।ईओ ने विकास की योजनाओ मे आम जनता की भागेदारी बढ़ाये जाने की जरूरत बताया । कहा की वार्ड में 10 एलईडी लाइट भी लगवाई गई।वार्ड में सफाई अभियान सफाई नायक कमल किशोर की उपास्थि में चलाया गया। वार्ड के गोपी चंद्र ओझा शिव नारायण लोधी ॐ प्रकाश मिश्रा ने काशीपुर मीरापुर मार्ग के किनारे लगे कूड़े के ढेर हटवाने की माग की । वार्ड निवासी रबिन्द्र तिवारी शुशील सोनकर सहित एक दर्जन लोगो में शौचालय की दूसरी क़िस्त न मिलने की शिकायत दर्ज कराई।गिरजा देवी लखराजा ने शोचालय की पहली क़िस्त न मिलने की शिकायत की । वार्ड सभासद अनिल मिश्रा ने लालकुआ काली मंदिर परिसर व् छोटी मंदिर परिसर मे गेट व् बाउंड्री वाल बनवाने शिव शक्ति धाम शव दाह स्थल की बाउंड्री गेट का निर्माण करने माँ माग पत्र सोपा। चोपाल में निर्माण लिपिक जय नाथ अवस्थी भगोती प्रशाद कैलाश मिस्र सुरेन्द्र कुमार आंसू यादव मोहन लाल लोधी गणेश मिश्रा उमाशंकर कसौधन कुलदीप सोनकर सहित काफी लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ