Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशांबी:बीएसएनएल संचार सेवा दो दिन से ठप


सतेन्द्र खरे 
कौशांबी : जिले भर की संचार सेवा दो दिन से ठप है। बीएसएनएल के नंबरों से बातचीत नहीं हो पा रही है और लोग परेशान हैं। इसके अलावा लैंडलाइन और ब्राडबैंड सेवा भी ठप है। ऐसे में परेशान कई लोगों ने दूसरी कंपनियों का सिम ले लिया है। वहीं बीएसएनएल की टीम इसे ठीक करने में लगी रही लेकिन मंगलवार की शाम तक सेवा चालू नहीं हो सकी है। जिले भर में बीएसएनएल की सेवा लड़खड़ाई हुई है। अक्सर यह सेवा ठप हो रही है और इसके ग्राहक परेशान हैं। रविवार की शाम को इलाहाबाद में हाईकोर्ट के पास बीएसएनएल की आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) कट गई। वहां पर इस दौरान पुल निर्माण के लिए गहरी खुदाई चल रही है। इसी खुदाई के दौरान ओएफसी कट गई। दरअसल बीएसएनएल की ओएफसी इलाहाबाद से कौशांबी के लिए वहीं से होकर गुजरी है। हाईकोर्ट के निकट ओएफसी कटने से जिले भर की बीएसएनएल की संचार सेवा ठप हो गई है। उसके कटने ने न तो मोबाइल टावर और नही ब्राडबैंड सेवा चल रही है। ऐसे में बीएसएनएल का सिम वाले ग्राहक अपने परिचितों से बात नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी कर्मचारियों को हो रही है। सरकारी विभागों में बीएसएनएल का ही सीयूजी नंबर है। अब बीएसएनएल की सेवा ठप होने से सरकारी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो रहा है। वहीं ब्राडबैंड उपभोक्ता परेशान हैं। ब्राडबैंड ठप होने से उनका काम ठप हो गया है। ऐसे में तमाम ग्राहकों ने दूसरी कंपनी का सिम ले लिया है। बीएसएनएल के जीएम एमएम अग्निहोत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के पास पुल निर्माण एजेंसी ने रविवार की शाम ओएफसी काट दी है। काटने के बाद भी उन्हें नहीं बताया गया। फाल्ट ढूंढते हुए उनकी टीम ने रात में उसे तलाशा। तब से उसे ठीक करने का काम चल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे