युवती की जून माह में हुई थी शादी
जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज हुई रेफर
बहराइच।एक
विवहिता को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारापीटा। युवती का गला कस कर हत्या का प्रयास किया गया। गंभीरावस्था में युवती को जिला अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर पाऐ जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया है।
विवहिता को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारापीटा। युवती का गला कस कर हत्या का प्रयास किया गया। गंभीरावस्था में युवती को जिला अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर पाऐ जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया है।
हरदी थाने के तिनकाना निवासी मनोज कुमार पुत्र सिया राम की 20 वर्षीय पत्नी नैंसी को गुरुवार की देर रात में गंभीरावस्था में गुरूवार की देर रात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया है। नेंसी की मां नगर कोतवाली के कानूनगोपुरा उत्तरी निवासनी मीना देवी ने बताया कि उनकी बेटी को दहेज की मांग पूरी न होने पर गुरूवार की रात में ससुरालीजनों ने काफी पिटाई की। यही नही उसका गला रस्सी से कस जान से मारने की कोशिश की गई। उसने अपनी बेटी नैंसी की शादी 6 जून 2017 को की थी। शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज के लिए मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। पीड़िता ने नगर कोतवाली में नामजद ,तहरीर दी है। नगर कोतवाल राम अवतार सिंह यादव ने बताया कि प्रकरण हरदी थाने का है। तहकीकात की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ