बहराइच। भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर डायण्ड पैलेस में जनपद स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक दिवसीय पंचायत सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, सांसद बहराइच साबित्री बाई फुले, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष परशुराम कुशवाहा, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, हरिशचन्द्र गुप्ता, संचित सिंह मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री द्वारा मौजूद लोगों को संकल्प से सिद्धी का संकल्प दिलाया गया तथा सहकारिता मंत्री द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पढ़कर सुनाया गया।
प्रभारी मंत्री श्री मौर्य ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का आहवान करते हुए कहा कि आप सभी लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंशा के अनुरूप कार्य कर अपने जनपद को विकास की मुख्य धारा के कतार में खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप उनके कसौटी पर खरा उतरें ताकि जनपद विकास के क्षेत्र में नम्बर एक पर हो सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक भारत का स्वरूप बदलने का संकल्प लिया गया है। हमें इस सिद्धान्त पर कार्य कर भारत को एक नई दिशा में ले जाना है। वर्ष 2022 तक सभी के पास अपना मकान होगा। इस कार्य में पंचायत क्षेत्र के सभी सदस्य नया भारत बनाने में अपना सहयोग दें ताकि संकल्प को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहूँचाने में आप सबका सराहनीय योगदान है। आप सभी लोग ईमानदारी, लगन से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति के मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए पात्र लोगों तक पहुंचाये जिससे पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनका उत्थान किया जाय। जनपद में हम सब मिलकर ऐसा कार्य करें जिससे पूरे प्रदेश व देश में बहराइच नम्बर एक पर हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सम्मेलन प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जा रहा है। जनपद के सभी पंचायत प्रतिनिधि मजबूत इरादों के साथ भारत को नई दिशा में ले जाने का कार्य करेंगे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि समाज के निर्माण के लिए ‘4एस’ के सिद्धान्त की आवश्यकता है। पहले ‘एस’ का मतलब ‘काम वह करना जिसमें सबका भला हो।’ सभी प्रतिनिधि ऐसा कार्य करें जिससे समाज में रहने वाले हर व्यक्ति लाभान्वित हो सकें। दूसरे ‘एस’ का मतलब है कि उस कार्य के लिए अपनी राय नहीं थोपना। तीसरे ‘एस’ का मतलब है कि उस कार्य में सबकी भागीदारी लाना तथा चैथे ‘एस’ का मतलब है कि सब कुछ करने के बाद श्रेय खुद न लें। श्रेय सबके खाते में डालें। उन्होंने कहा कि समाज ने आपको अवसर दिया है। जिस पर खरे उतरते हुए आप सभी पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें जिससे समाज का उत्थान हो सके। किसी भी पात्र को उसके अधिकारों से वंचित नहीं करेंगे, उसको उसका हक दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को जनपद को ‘खुले में शौच से मुक्त’ बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक भारत के विकास के क्षेत्र का स्वरूप बदल दिया जायेगा जिसका गुणगान अन्य देशों में भी होगा।
सांसद बहराइच सुश्री साबित्री बाई फुले ने सम्बोधित करते कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश से गरीबी दूर की जाय। प्रधान मंत्री जी द्वारा ऐसा हीं कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2022 तक सभी आवासहीनों को आवास मुहैया करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को सम्मान दिलाते हुए सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का आहवान करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान चलाकर अपने ग्राम की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा कि जिलाधिकारी बहराइच के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को सफाई अभियान चलाकर ग्रामों में सफाई करायी जा रही है। उसके बाद ग्राम को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। जिसके लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है।
विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने पंचायत प्रतिनिधियों का आहवान करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं तब तक सफल नहीं होंगी जब तक ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रूचि लेकर सहयोग नहीं प्रदान किया जायेगा। जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ग्राम स्तरीय योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर न रखी जाय। पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने कहा कि शौचालय बनवाना उतना ही आवश्यक है जितना जिन्दा रहना। सभी लोगों को शौचालय बनवाने तथा उसका नियमित प्रयोग करने के लिए प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार द्वारा सरकार की नीतियों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जाति, वर्ग विशेष से ऊपर उठकर जनपद, प्रदेश व देश को विकास के पथ पर ले जायें।
इससे पूर्व बन्देमातरम् गीत के साथ सम्मेलन की शुरूआत की गयी। बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ। सम्मेलन के दौरान मौजूद लोगों में सबका साथ सबका विकास विषयक प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्यगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, ग्राम प्रधानगण, अधिकारी, कर्मचारी व अन्य संभ्रान्त नागरिक, पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ