Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ लखनऊ बार का चुनाव



शिवेश शुक्ला 
लखनऊ । कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ बार एशोसिएसन लखनऊ का चुनाव शाम पॉच बजे सम्पन्न हुआ । बता दे कि अध्यक्ष पद के लिए चार, महामंत्री पद पर चार, वारिष्ठ उपाध्यक्ष पॉच, उपाध्यक्ष मध्य हेतु दस, उपाध्यक्ष कनिष्ठ पॉच, संयुक्त मंत्री पन्द्रह, कोषाध्यक्ष के लिए आठ, वारिष्ठ कार्यकारणी के लिए बारह, कनिष्ठ कार्यकारणी हेतु बाइस प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे  । सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पॉच बजे तक हुआ । इस बीच अन्दर से बाहर तक आरआरएफ एंव सिविल पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे । इधर इस बीच बाहर प्रत्याशियों के समर्थको द्वारा अपने - अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर अधिवक्ताओं से अपील करने के साथ - साथ दिवानी से कचेहरी तक भ्रमण कर अपने - अपने प्रत्याशियों के पक्ष में पोस्टर पम्पलेट के साथ नारे बाजी करते रहे ।बताते चले कि उक्त चुनाव में 6691 मतदाता रहे । सोमवार को सम्पन्न हुए बार  के चुनाव में कुल 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे, सभी प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिकाओं  में कैद हो गया है, जिसका फैसला मंगलवार को मतगणना के उपरान्त परिणाम आने पर होगा । सभी प्रत्याशी अपने - अपने जीत का कयास लगा रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे