Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सचिव व्यवसायिक शिक्षा ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण




खुर्शीद खान 
सुलतानपुर। सचिव व्यवसायिक शिक्षा,नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने सुलतानपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय सहित दो निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सचिव ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान आपातकालीन कक्ष, पर्चा रजिस्ट्रेशन काउन्टर, दवा वितरण केन्द्र व मुख्य दवा स्टोर एवं ब्लड बैंक व बर्न वार्ड का निरीक्षण किया। सचिव ने मैनुअल बन रहे पर्चा रजिस्ट्रेशन को कम्प्यूटरीकृत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सी.एम.एस. को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि रोगियों को दवायें काउन्टर से मिले । उन्होंने दवा स्टोर में दवाओं की जांच की कोई इक्सपायरी डेट की दवा उपलब्ध नहीं मिली। सचिव ने ब्लड बैंक के निरीक्षण में पाया कि सुलतानपुर में जिला चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक की छमता 6 सौ यूनिट की है। आवश्यकता पड़ने पर रोगियों को ब्लड मिल जाता है। उन्होंने ब्लड डोनरों की सूची का भी अवलोकन किया। उन्होंने बर्न वार्ड के निरीक्षण के दौरान रोगियों व तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रोगियों के लिये खाना बनाने रसोईघर का भी निरीक्षण किया। 
सचिव ने इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 बेड के एम.सी.बिंग का निरीक्षण किया। इसका निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसकी लागत 14.39 लाख है। कार्यदायी संस्था ने सचिव को आश्वासन दिया कि इस निर्माणाधीन भवन को सितम्बर के अन्त तक पूर्ण कर दिया जायेगा। 
सचिव व्यवसायिक शिक्षा ने अपने भ्रमण के दौरान पयागीपुर स्थित आई.टी.आई का निरीक्षण किया। उन्होंने आई.टी.आई. में यू.पी.पी.सी.एल द्वारा 18 करोड़ की लागत से बनने वाले इन्सट्रक्टर ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट का निरीक्षण किया। अभी तक कार्यदायी संस्था को 03 करोड़ की धनराशि रिलीज हुई है। इस भवन को 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। 
सचिव ने निर्माणाधीन दोनों भवनों की गुणवत्ता की जांच के लिये पी.डब्लू.डी. प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, पी.एम.जे.एस.वाई. व जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता की गठित टीम को गुणवत्ता की जांच कर रिर्पोट यथाशीद्य्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी, सी.एम.एस. पुरूष एवं महिला , आई.टी.आई के प्राचार्य आर.के.यादव, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह व सम्बन्धित उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे