Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशाम्बी:बिजली के लिए सड़क पर आन्दोलन के नाम पर अराजकता



सतेन्द्र खरे 
कौशाम्बी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी में बिजली की ख़राब व्यवस्था से लोगो का सब्र टूट गया है | जिसके चलते जिला मुख्यालय मंझनपुर के लोगो ने देर रात बिजली की बदहाल व्यवस्था से नाराज़ होकर सड़क पर 4 घंटे जमकर उत्पात मचाया | नाराज़ लोगो ने चौराहे पर जाम लगा कर उधार से गुजरने वाले आम राहगीरों के साथ बस और निजी वाहनों से आने-जाने लोगो के साथ बदसुलूकी की | बिजली माग रहे लोगो का सड़क पर सरेआम हंगामा होने के बाद भी मंझनपुर और जिला प्रशासन के अधिकारी केवल तमाशबीन ही बने रहे | 

सड़क या चौराहे पर यह तस्वीर देख आपको बीजेपी के शासन काल से पहले की सरकारों की घटनाये याद आ गई होगी | लेकिन हैरान मत होइए यह तस्वीर बिलकुल नई है | यह तस्वीरे डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी की है | जहाँ पिछले 2 दिनों ने मुख्य चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर जल गया है , लेकिन बिजली के अधिकारियों ने इसे नहीं 48 घंटे बिताने के बाद भी नहीं बदला | जिसके कारण आम आदमी का गुस्सा सड़क पर है | सड़क पर आम आदमी की भीड़ इस कदर उग्र है कि उसने सबसे पहले पुलिस की यातायात व्यवस्था के लिए लाये गए बैरिकेटिंग उपकरणों से ही इलाहाबाद-कौशाम्बी व चित्रकूट मार्ग को ही जाम कर दिया | जिला प्रशासन से बिजली की मांग करने आये लोगो ने कौशाम्बी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के सामने ही सड़क पर जमकर नारेबाजी करते हुए आम राहगीरों को दहसत में कई घंटे तक डाले रखा | आन्दोलन के नाम पर सड़क पर आराजकता करने वालो ने मोटर-साईकिल सवार, कार व सरकारी बस को निशाना बनाने की भी कोशिस की | हालाकि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुयी | 

तकरीबन 4 घंटे की सड़क पर खुले आम अराजकता की जानकारी होने पर एसडीएम मंझनपुर विवेक चतुर्वेदी बिजली विभाग के अफसरों के साथ पहुचे | जहाँ उन्हें पहले तो लोगो के जबरजस्त विरोध का सामना कर पड़ा | भीड़ के बीच उन्होंने आम की समस्या सुनने के बाद उसे एकदम सही और जायज बताते हुए बिजली विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ शासन को पत्र लिखने का आश्वासन देकर नाराज़ लोगो को शांत कराया |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे